मधेपुरा।
आलम नगर थाना क्षेत्र के खुरहान में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में नीम हकीमो ने एक महिला की जान ले ली। मृतका की पहचान उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सरोज कुमार साह की पत्नी कला देवी(27) के रूप में की गई है। महिला के ऑपरेशन के बाद उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर सहित अन्य कर्मी वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया है।
जानकारी अनुसार महिला को खुरहान के गुंजन क्लिनिक नामक नर्सिंग होम में शनिवार को भर्ती कराया गया था, जहां उसका यूट्रस और अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के कुछ देर बाद से ही महिला की हालत गंभीर होने लगी। उसकी हालत को देख नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मी फरार हो गया। शंका होने पर परिजनो ने एक अनय स्थानीय डॉक्टर को मरीज को देखने बुलाया। उस डाॅक्टर ने कला देवी को मृत बता दिया। इस पर आक्रोशित परिजनो ने रविवार को सुबह स्थानीय थाने को दी।
पुलिस ने मृतका के पति का बयान लेने के बाद शव को कब्जे मं लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग की टीम पीएचसी प्रभारी के नेृत्व में नर्सिंग होम पहुंचा और उसे सील कर दिया है। मालूम हो कि जिले के ग्रामीण इलाको में अवैध नर्सिंग होम का कारोबार बेरोकटोक फलफूल रहा है। इसमें आमलोगो के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। पर इस पर कोई नियंत्रण नहीं है।