रामगढ़। शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र से अवैध शराब से लदी एक पिकअप वैन को जप्त किया है। इस दरमियान पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया गया है। वैशाली जिले का रहने वाला गिरफ्तार चालक अजनेश कुमार महतो ने पुलिस के समक्ष तस्करों के राज खोले हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
मांडू थाना के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने सोमवार को बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसके बाद क्षेत्र में बलसगरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप वैन को रोका गया। चेकिंग करने पर उसमें अवैध शराब लदी थी। वाहन को जब्त कर चालक अजनेश कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अजनेश वैशाली जिला, बिहार का रहना वाला है। उसने पुलिस को बताया कि शराब की तस्करी एक सिंडिकेट के तहत होती है। उसने बताया कि वैशाली जिले के दोयम गांव के रहने वाले सुबोध कुमार और बोकारो जिले निवासी बबलू कुमार के द्वारा इस तस्करी को अंजाम दिया जाता था।