नवादा।
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने रविवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आमीपुर गांव में छापेमारी कर वहां संचालित एक शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मौके से टीम ने 9000 बोतलें भी बरामद की, जिसे शराब की पैकिंग के लिए रखी गई थी। उत्पाद अधीक्षक प्रमुदित नारायण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई।

पकड़े गए शराब फैक्ट्री का संचालन गांव के बधार में बने एक गौशाला में किया जा रहा था, जहां शराब बनाने के उपकरण के साथ ही भारी मात्रा में बोतले रखी पाई गई। इसके अलावा उक्त अवैध शराब फैक्ट्री से 15000 रैपर भारी मात्रा में स्प्रीट भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन करने वाले शराब माफियाओं का पता लगाया जा रहा है। सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जिले के विभिन्न हिस्सों में आए दिन बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी होते रही है। इससे जाहिर होता है कि जिले में शराब माफिया, सफेदपोश, नेताओं व पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर शहर अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं।