रांची। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर पिछड़े वर्ग के पीठ में छुरा घोपने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जान बुझकर समय रहते पिछड़ो का सर्वे नहीं कराया, जिसके कारण पंचायत चुनावो में उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं हो पायी है। रघुवर दास ने पिछड़ा समाज से पंचायत चुनाव में झामुमो सहित सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस और राजद समर्थित उम्मीदवारो के पक्ष में वोट न डालने की अपील की है।
रघुवर गुरूवार को प्रेसवार्ता में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा नेता दास ने कहा कि भारतीय संविधान में पिछड़े वर्ग को स्थानीय निकायो में आरक्षण का प्रावधान है। उच्चतम न्यायालय में इस प्रावधान को वैध ठहराया है और उनके राजनैतिक पिछड़ेपन को लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए वर्ष 2019 में हमारी सरकार ने सर्वेक्षण कार्य शुरू किया था। लेकिन हेमंत सरकार ने सुनियोजित साजिश के तहत सर्वेक्षण कार्य बंद कर पिछड़े वर्ग को आसन्न पंचायत चुनाव में आरक्षण में वंचित कर दिया है, जो पूरे पिछड़े वर्ग के समय विश्वासघात है।
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टियों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद समर्थित उम्मीदवारो काे वोट नहीं डालने की अपील की है ताकि भविष्य में ये दल पिछड़ा वर्ग की अनदेखी करने की हिम्मत न करे।