लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया जप्त
चाईबासा ।
झारखंड- उड़ीसा सीमा से सटे पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैतगढ में गत 19 मार्च को आईसीआईसीआई बैंक चंपूआ ब्रांच के कर्मी से हुई 15 लाख की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में पुलिस ने बैंक के सेल्स मैनेजर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गई रकम में से 11,84 लाख रुपया बरामद किया है। इसके अलावा लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त किया है ।गिरफ्तार अपराधियों में बैंक के सेल्स ऑफिसर जगमोहन पेलई, जिला क्योंझर उड़ीसा, मोहम्मद सलीम जिला क्योंझर उड़ीसा, राजेंद्र लागूरी उर्फ राजू लागूरी नोवामुंडी पश्चिमी सिंहभूम, कृपासिंधु पात्रा , जिला क्योंझर उड़ीसा , मो साकीब जावेद शामिल है। बैंक लूट की घटना का मास्टरमाइंड और सरगना बैंक के सेल्स ऑफिसर ऑफिसर ने पुलिस को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और पैसे की आवश्यकता थी इसीलिए अपराधियों के साथ मिलकर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया सभी अपराधियों ने बैंक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । लूटे गए रुपए में 3,16 लाख रुपया अपराधियों ने खर्च कर दिया।
एसपी अजय लिंडा ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की झारखंड उड़ीसा सीमा स्थित पश्चिमी सिंहभूम के जैतगढ़ के रंगामाटी में विगत 19 मार्च को दिनदहाड़े पल्सर सवार दो अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा दिखाकर और फायरिंग करते हुए बैंक कर्मियों से 15 लाख रुपया लूटे थें। एसपी ने बताया की आईसीआईसीआई बैंक चंपूआ शाखा के 15 लाख रुपए लूट का मास्टरमाइंड बैंक का सेल्स ऑफिसर जगमोहन पेलई था । उन्होने बताया की उसने ही उड़ीसा और आसपास के अपराधियों के साथ मिलकर पैसे लूटने की योजना बनाई ।
ज्ञात हो की जैतगढ़ के इलेक्ट्रोनिक दुकानदार विश्वरूप कर जिसका चंपुआ स्थित आईसीआईसीआई बैंक मे सीसी बैंक अकाउंट था। बैंक में 2 दिनों की छुट्टी और 2 दिन बैंक कर्मियों के हड़ताल के कारण 4 दिन तक बैंक बंद था । इस दौरान बिक्री के 15 -16 लाख रुपया दुकानदार के घर जमा हो गए थे । सीसी अकाउंट होने के कारण बैंक के सेल्स ऑफिसर ने बैंक में पैसा जमा कराने की बात कही ।जिस पर दुकानदार ने घर में 15 -16 लाख रुपया होने और जल्द पैसा बैंक में जमा कराने की बात कही थी। जिसके बाद सेल्स ऑफिसर ने कहा कि वह खुद दो बैंक कर्मियों को पैसा लाने भेज रहे हैं पैसा उन्हें दे दे। बैंक के 2 कर्मी पूर्व नियोजित योजना अनुसार पैसा लेने आए और पैसा लेकर महज कुछ ही दूरी पर आगे बढ़े के रंगामाटी के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी आए और पिस्टल सटाकर बड़ी आसानी से रुपए लूट लिए थें। लूट की घटना को देखकर लोग जमा हो गए तो अपराधियों ने फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने बैंक कर्मियों से 15 लाख रुपए लूट की घटना के बाद पूरे सीमा को सील कर अपराधियों के गिरफ्तारी और कांड के अनुसंधान में जुटी थी ।इसी बीच पुलिस को बैंक के सेल्स ऑफिसर और कर्मियों पर शक हुआ। घटना के बाद खुद एसपी अजय लिंडा जैतगढ और घटनास्थल पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली । साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए और लूट की घटना पर शंका जाहिर करते हुए बैंक के सेल्स ऑफिसर जगमोहन पेलेई को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ के बाद पूर्व नियोजित बैंक लूट की घटना का पर्दाफाश हुआ। छापामारी टीम में एसडीपीओ जगन्नाथपुर, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।