रांची।नामकुम थाना क्षेत्र में नशे के लिए पैसे नही देने पर पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में पीड़िता को रिम्स में भर्ती कराया, जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार हिना परवीन (30) पर उसके पति मो आमीर ने गुस्से में तेजाब फेंक दिया। हिना परवीन का चेहरा, गला, हाथ और सीना तेजाब से चल गया है। उसे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भरती करायागया है।उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सकों ने परिजनों को बताया है कि हिना परवीन 50 प्रतिशत झुलस गयी है। घटना रविवार की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मो आमीर फरार हो गया। हिना परवीन अपने पति और दो बच्चों केसाथ परिवार के साथ मौलाना आजाद कॉलोनी रोड नंबर-13 में रहती है। बताया जाता है कि पति मो आमीर नशा के लिए हमेशा पैसा मांगता है। नशा करने के लिए पैसा नहीं देेने के कारण पति ने गुस्से में हिना पर तेजाब फेंक दिया।
हिना परवीन के भाई मो असफाक ने बतायी।कि सुबह सात बजे पत्नी पर तेजाब फेंक कर उसे जख्मी करने के बाद मो आमीर फरार हो गया। हिना का देवर मो सद्दाम उसे लेकर अंजुमन अस्पताल पहुंचा। वहां से उसने हिना के पिता मो कलामुद्दीन उर्फ उद्दीन को फोन कर जानकारी दी। हिना का मायका गुदड़ी में है। सूचना मिलते ही हिना के भाई मो असफाक और पिता उद्दीन अंजुमन अस्पताल पहुंचे। अंजुमन से महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया । मायके वाले ऑटो पर लेकर हिना को रिम्स पहुंंचे। उसे रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में भरती कराया गया है,वहां उसका इलाज चल रहा है।