बेगुसराय।
बारात विदाई के समय की गई हर्ष फायरिंग से घायल बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बीहट चांदनी चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा काफी समझाने व दोषी की गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। हर्ष फायरिंग की घटना रविवार को एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर में घटी। मिली जानकारी अनुसार बीहट से जोकिया बारात जाने वाली थी। इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बच्चे तन्मय को गोली लग गई। गोली लगने से बच्चा वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। इससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगो के सहयोग से बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसके दूसरे दिन सुबह लोगो ने सड़क जाम कर दी। पुलिस बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है।