Ranchi : केंद्रीय गृह मन्त्री अमित शाह कल चार फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर देवभूमि बाबा नगरी देवघर आ रहे हैं। शाह इसके पूर्व कुछ दिन पहले चाईबासा आ चुके है । भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिजय संकल्प रैली की शुरूआत की है जिसमें भाजपा के शीर्ष नेता अलग अलग राज्य में घूम घूम कर जनसभा का आयोजन कर अपना समर्थन एकत्र कर रही है । जन सभा के जरिए अब तक किये गये कार्यो और योजना स्थापित कर अपने कार्यो को जनता तक ला रही है।
देवघर में भी जनसभा के साथ शाह का मैराथन कार्यक्रम बताया गया है जिसमें देवघर में एक नैनो खाद कारखाना की स्थापना का शिलान्यास भी होगा। गृह मंत्री भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर संथाल परगना में भाजपा की नींव को मजबूत बनाने के लिए नेताओं को गुरुमन्त्र भी देने वाले है । कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकीं है। जनसभा समेत सभी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सी आर पी एफ को दिया गया है।
स्थानीय झारखंड पुलिस की भी तैनाती की गई है। आज सी आर पी एफ और झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की । शाह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश भाजपा के पदाधिकारीगण देवघर पहुंच रहे है। शाह के सामने कुछ अन्य दल के नेता भाजपा का दामन भी थामने की बात आ रही है। बिजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए राज्य के कोने से लोगो को देवघर लाने का काम भी चल रहा है । लोगो को ठहराने और खानपान की व्यवस्था प्रदेश कमिटि के साथ संथाल के नेता दिन रात लगकर पुरा करते नजर आ रहे है । समर्थकों को रांची और अन्य जगह से ट्रेन, बस से भी लाया जा रहा है।कल देव भूमि बाबा नगरी में भीड़ भाड़ रहने की सम्भावना है।श्री शाह दिल्ली से सीधे बाबा नगरी बिशेष विमान से आयेंगे।
भाजपा 2024 में सोरेन परिवार को संथाल क्षेत्र से विदा कर बोकारो भेजने का काम करेगी- मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के देवघर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के संथाल परगना दौरे से भाजपा काफी मजबूत होगी। इसका असर 2024 के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में देखने को मिलेगा।
बाबूलाल ने शुक्रवार को मेहरगार्डेन में पत्रकार वार्ता में दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह का देवघर में विजय संकल्प रैली है। इसका काफी असर पूरे संथाल प्रमंडल पर पड़ेगा। शाह कार्यकर्ताओं में नई उत्साह का संचार करेंगे। बाबूलाल ने कहा कि मौजूदा वक्त में संथाल परगना की तीन लोकसभा सीट में देवघर और गोड्डा भाजपा के पास है। एक बची हुई लोकसभा सीट राजमहल पर भी इस बार भाजपा विजय पताका फहराएगी।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में 2005 की तरह सोरेन परिवार को रांची पहुंचने नहीं देंगे। भाजपा 2024 में सोरेन परिवार को संथाल क्षेत्र से विदा कर बोकारो भेजने का काम करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर हेमंत सोरेन के आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम किया है। इसलिए वे डरे हुए हैं।