गिरिडीह।
बनियाडीह सीसीएल ओपन कास्ट परियोजना में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान प्रयाग महतो की मौत सड़क हादसे में बुधवार की सुबह हो गई। इसे लेकर होमगार्ड कैंप कार्यालय में अपराहन को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शामिल प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा के साथ डीएसपी सह जिला समादेष्टा संजय राणा और कंपनी कमांडर संजय सिंह ने मृतक जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। होमगार्ड संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, होमगार्ड जवान अवधेश पाठक, शिव शंकर गोप समेत कई जवानों ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण किया। मृतक जवान के स्मरण में अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया। जानकारी अनुसार होमगार्ड जवान सुबह में ड्यूटी कर बाइक से वापस घर अंबाटांड लौट रहे थे। इस दौरान पचंबा के बुढ़वा अहार तालाब के समीप अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पाने के बाद वहां पचंबा पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।