रांची।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेहतर इलाज के परामर्श को लेकर गठित 8 सदस्यीय हाई लेवल मेडिकल बोर्ड ने उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए उन्हें एम्स दिल्ली रेफर करने की अनुशंसा शनिवार को कर दी है। बोर्ड की अनुशंसा के आलोक में लालू प्रसाद को एम्स भेजने की तैयारी चल रही है। मालूम हो कि राजद सुप्रीमो की सेहत में 2 दिनों से गिरावट आई है। शुगर और किडनी के मरीज लालू प्रसाद का क्रीटनीन बढ़ गया है। वे निमोनिया से भी ग्रसित है।
इसके पूर्व लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। वहां दोनों ने पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि डॉक्टरों से लगातार बातचीत हो रही है। चिकित्सक जैसी सलाह देंगे उसे माना जाएगा। फिर लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों पुत्र व पुत्री मीसा भारती और चिकित्सकों के बीच सलाह परामर्श के बाद गठित मेडिकल बोर्ड में शामिल कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी के एचओडी डॉ प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉक्टर एलवी मांझी, रेडियोलॉजी के डॉक्टर सुरेश टोप्पो, नेत्र विभाग के डॉक्टर बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉ आर जी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जे के मिश्रा और यूरोलॉजी के डॉक्टर अरशद जमाल की टीम ने उन्हें एम्स रेफर करने की अनुशंसा कर दी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now