रांची।
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले पर सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के दौरान दोनों आरोपितों को सुरक्षा देने सहित नारको टेस्ट की रिपोर्ट प्लेन से मंगाने और एफएसएल लैब में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा सीबीआई को मामले की जांच अच्छी तरह से करने का निर्देश दिया।
सीबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि ऑटो की टक्कर से ही जज उत्तम आनंद की मौत हुई है। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है। नारको टेस्ट के लिए सैंपल दूसरे राज्यों में भेजे गए हैं। जिस पर अदालत ने टेस्ट रिपोर्ट प्लेन से मंगाने का निर्देश दिया। राज्य के गृह सचिव ने कोर्ट को बताया कि इस एफएसएल लैब के विस्तारीकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिससे सारी जांच झारखंड में होना संभव होगा। वही एफएसएल के निदेशक को को को यह जानकारी देने को कहा कि वहां किस तरह की सुविधा की जरूरत है। मालूम हो कि 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद स्थिति में एक ऑटो द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई थी।