रांची। राज्य के संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को संवैधानिक संस्थाओं का और न्यायालय का सम्मान करना चाहिए। जब इडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया तो झामुमो और कांग्रेस वालो ने ऐसी राजनीतिक नाटक और बयान बाजी करने की जैसे वे कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करके आये हो, आजादी की लड़ाई लड़कर आये हो या जैसे कोई जनता को राहत पहुंचाने वाला कार्य करके आये हो। ये बातें भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कही । उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को यह याद रखना चाहिये की वे भ्रष्टचार में लिफ़्त हैं,इसलिए इडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि पूरे भारत में झारखंड हत्या के मामले में प्रथम स्थान पर है और विकास के मामले में शून्य पर। आज़ादी के बाद पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री को समन भेजा गया है और इससे पूरे राज्य का मस्तिष्क शर्म से नीचे झुक गया है।उन्होंने कहा कि जब इडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ की तो उन्हें कुछ याद नही आ रहा है। उन्हें ये भी याद नही है कि पंकज मिश्रा, अमित अग्रवाल,पूजा सिंघल,डाहु यादव कौन है।
राज्य में राजनीतिक और वित्तीय अराजकता व्याप्त है
पिछले 34 महीने से राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार में भ्रष्टचार चरम पर है,संसाधनों की लूट मची हुई है। यह सरकार काले कारनामे रचने में इतिहास बना रही है। आज पूरे राज्य में राजनीतिक और वितीय अराजकता व्याप्त है। प्रकाश ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक राज्य में लगातार अवैध खनन,टेंडर मैनेज करना जैसी कार्य सरकार के संरक्षण में चल रही है।आज राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में हाथ डालने से काजल ही काजल मिलता है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से भ्रष्टचार में लिप्त है । सरकार को सत्ता के दलाल और विचौलिये चला रहे है। वे लोग कौन है? उनको कौन संरक्षण दे रहा है।आज यह जानने की जरूरत है।
राज्य की जनता भ्रस्ट हेमन्त सरकार से निजात पाना चाहती है
प्रकाश ने भाजपा द्वारा 7 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक हेमन्त हटाओ ,झारखण्ड बचाओ की सफलता पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य की जनता का समर्थन और सहभागिता भाजपा के कार्यक्रम में देखने को मिला वह इस बात का द्योतक है कि राज्य की जनता भ्रस्ट हेमंत सरकार से आजिज आ चुकी है और निजात पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य के सभी 263 प्रखंडो में जनाक्रोश प्रदर्शन की जिसमे राज्य भर से 2,34,850 लोगों ने भाग लिया।भाजपा के जिला,प्रखंड,पंचायत एवम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर लगातार भ्रस्ट हेमन्त सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। जिसके चलते उन्हें सरकार की यातनाएं और झूठे मुकदमे का सामना करना भी पड़ा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मिले अनाज का कालाबाजारी हुई
प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भेजी जा रही अनाजों का राज्य सरकार के संरक्षण में कालाबाजारी हो रही है। गरीबो के निवाले छीने जा रहे हैं। गरीबों को 12 प्रतिशत अनाज मिलता है और 88 प्रतिशत अनाज की कालाबाजारी हो जाती है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना कर दिया गया है। राज्य सरकार का जो हिस्सा अस्पताल को देना होता है उसे राज्य सरकार अस्पतालों को नही दे रही है जिसके कारण गरीबों का इलाज नही हो पा रहा है।
नगर निकाय चुनाव में राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित कर रही है
प्रकाश ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण ल लाभ नही देने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक तरफ तो एसटी,एसी और पिछड़ा वर्ग का मसीहा बनती है तो वही दूसरी तरफ नगर निकाय के चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत का आरक्षण से वंचित कर रही है। एसटी और एसी को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। सरकार समाज को बांटों और राज करो की नीति और काम कर रही है। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।