Koderma News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कहा कि हजारों लोग घुमने गए थे लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ हैं लेकिन पानी बंद कर बदला नहीं लिया जा सकता। पानी बंद करने से उसे पानी नहीं मिलेगा क्या। जिन्होंने हमला किया है, उन्हें मार गिराना होगा। तभी प्रधानमंत्री को शक्तिशाली माना जाएगा। साथ ही मंत्री ने कहा कि आतंकी हमला होने के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को घटना स्थल पर जाना चाहिए। लेकिन रांची में बैठकर पान खाकर हिंदू मुस्लिम कर रहे है। मंत्री ने कहा कि शहीद परिवारों को 4 महीने का वेतन देने की घोषणा की। अंसारी सोमवार को कोडरमा में कांग्रेस के जिला कमेटी की समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थें।

इससे पहले कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान एवं नेता कार्यकर्ता के मौजूदगी में फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ा बजाकर एवं अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। अंसारी ने कहा कि कोडरमा में हमारे पार्टी का विधायक सांसद नहीं रहने पर भी पार्टी संगठन मजबूत स्थिति में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करेगा उसे हम लोग उनको प्रोत्साहित करेंगे तथा चुनाव लडाकर विधायक सांसद बनाएंगे। कोडरमा पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट मिलता है तो उसका विरोध आपस में ना करें। उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि देश की रक्षा कौन करेगा राहुल गांधी करेगा… आतंकियों से बदला कौन लेगा राहुल गांधी लेगा…।
वहीं संगठात्मक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नोडल प्रभारी सह विशिष्ट अतिथि अनवार अहमद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारी को सही समझे पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करें ताकि कोडरमा में संगठन को और मजबूत किया जा सके। जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि अपने उत्तरी छोटानागपुर संगठन प्रभारी का आभार प्रकट करते हैं अपना समय निकालकर कोडरमा संगठन को और भी मजबूत करने में कई सारे मार्गदर्शन हम कार्यकर्ता को दिया है उसके लिए उनका कोटि कोटि आभार प्रकट करते हैं । उनके आने से संगठन और भी मजबूत होगा इसके साथ ही मंत्री इरफान अंसारी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।
वही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बरही पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद, वरीय कांग्रेस नेता राम लखन पासवान जिला उपाध्यक्ष चंद्र भूषण साव, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बेबी सिन्हा, सईद नसीम दशरथ पासवान, संजय सेठ,अब्बू फैयाज केसर, गालिव मंसूरी मंसूरी, नवनीत ओझा, जैनुल हक ,आशीष पांडे बेबी सिन्हा ने कहां कि कोडरमा में संगठन को मजबूत करना हम सबो का पहला दायित्व है।