.दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और वे सोमवार देर शाम से ही घर से गायब थे

जमुई।
जिले के कटौना रेलवे हॉल्ट के ट्रैक पर मंगलवार को एक युवक और एक युवती के शव बरामद किए गए हैं। दोनों शव पटरी के मध्य में मिली है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो शव बरामद होने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। मृतक युवक गोविंद तांती के पीठ पर भी जख्म के निशान पाए गए हैं। इससे हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और वे सोमवार देर शाम से ही घर से गायब थे। घर वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। शव के आसपास कोई सामान नहीं मिला है। इधर स्थानीय लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं । दोनों शव विपरीत दिशा में पड़ी मिली थी इसलिए लोग सवाल भी उठा रहे हैं।