Hazaribagh: जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में एक बड़ा हादसा हो गया है। डैम घुमने आए छह स्कूली बच्चें नहाने के दौरान पानी में डूब गए। जबकि एक बच्चा तैरकर बाहर निकल जान बचाने में सफल रहा। सभी बच्चे हजारीबाग के माउंट अग्माउंट स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र बताए गए है। इनमें ओकनी के रजनीश पांडे, सुमित कुमार, मटवारी के मयंक सिंह, दिपूगढा के प्रवीण गोप, पीटीसी चौक के ईशान सिंह और मटवारी गांधी मैदान के शिवसागर के नाम शामिल है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। बताया गया है कि सभी लड़के हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। एक साथ सात बच्चे यहां आए थे।बताया जाता है कि बच्चें घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकलें थे। लेकिन स्कूल जाने के बजाए सभी बच्चें डैम पहुॅच गए थे। डैम के बाहर ही सभी बच्चों का कपड़ा व स्कूल बैग पड़ा था।
डैम में जाने के पहले सभी ने अपना स्कूल ड्रेस बाहर खोल दिया था। एक साथ साथ तो सभी डैम में उतर गए थे। संभावना जताई जा रही है कि बच्चे गहरे पानी में चले गए और एक दूुसरे को बचाने की क्रम में सभी डूबते चले गए । घटना के बाद से वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। बच्चों के परिजनों भी मौके पर पहुॅच चुके है।