Hazaribagh: चौपारण थाना क्षेत्र के गुली औरा जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर बिहार में आपूर्ति के लिए छिपा कर रखी गई शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। पुलिस ने जंगल से इम्पेरियल ब्लू कंपनी का 365 कार्टुन में कुल 7,188 बोतल बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 29 लाख रुपये बतायी गई है। मौके से शराब लदा एक बिना नम्बर का ब्लु रंग का सोनालिका ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है।
जानकारी अनुसार 1 जुलाई की शाम 6 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम गुली औरा जंगल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को जमा किया गया है तथा कुछ शराब को एक ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक सी०सी०आर० आरिफ इकराम के नेतृत्व में पुअनि शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, सअनि लक्ष्मण तिवारी, चौपारण थाना एंव क्यूआरर्ट तथा सैट-63 सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर ग्राम गुली औरा स्थित जंगल के पास पहुंचा तो देखा कि एक ट्रैक्टर पर कुछ लोग अंग्रेजी शराब लोड कर रहे है जो पुलिस बल को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात ट्रैक्टर के पास जाकर तलाशी लिया तलाशी के क्रम में ट्रैक्टर पर लदे एवं कुछ दुर पर झाड़ी में छिपाये इम्पेरिअल ब्लू कंपनी का 365 कार्टुन अंग्रेजी शराब कुल 7,188 बोतल जप्त किया गया। मामले में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
चौपारण के जंगल के रास्ते बिहार में शराब आपूर्ति का धंधा काफी जोरों से चल रहा है। पिछले एक माह के दौरान पुलिस ने करोड़ों रुपए मुल्य के शराब को जब्त करने में सफलता पाई है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई में हर बार कारोबारी बचने में सफल रहते है। जानकार बताते है कि बिहार में शराब की कीमत काफी अधिक होने के कारण इसमें काफी मुनाफा होता है। जिसके कारण शराब कारोबारी इसे छाेड़ना नही चाहते है।