Hazaribagh: हज़ारीबाग में हवाई अड्डा की ज़मीन को डीजीसीए ने खारिज नही किया है। हवाई अड्डा निर्माण नही होने का मुख्य कारण राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण नही करना है। उक्त बातें शुक्रवार को पत्रकारो से एक वर्चुअल संवाद में हज़ारीबाग सांसद जयंत सिंहा ने कही।
आम बजट और अन्य मुद्दे को लेकर आयोजित इस प्रेस वार्ता में जयंत सिन्हा ने कहा की जब वो नागरिक उद्द्यन राज्य मंत्री थे उसी वक़्त तमाम ज़रूरी आपचारिकताओ को पूरा कर लिया गया था। जिस तरह की अनुमति की ज़रूरत इसके निर्माण को लेकर थी उसे मैने दिलवाया था लेकिन राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण को लेकर गंभीरता नही दिखाई जिसके कारण हवाई अड्डा निर्माण शुरु नही हो पाया।
बजट से जुड़े सवालों का उत्तर देते हुए सांसद ने इसे प्रगतिशील और विकास के प्रति उन्मुख बताया। उन्होंने कहा की बजट की सभी ओर सराहना हो रही है। बेस ग्राम मे हो रहे स्ट्रबेरी की खेती को उदाहरण के तोर पर रखते हुए कहा की आम आदमी, किसान सभी प्रोत्साहित हो रहे है। लम्बी दूरी की ट्रेन शुरु होने को लेकर भी प्रश्न पूछे गए। इन सवालों के जवाब में इन्होने कहा की तमाम सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे है। बहुत जल्द लम्बी दूरी की ट्रेने हज़ारीबाग होकर चलेगी। हज़ारीबाग में एक नर्सिंग कॉलेज खोले जाने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की हम संभावनाए तलाश रहे है की मेडिकल कॉलेज में ही इसे खोला जा सकता है या नही।