धनबाद।

कतरास थाना क्षेत्र स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के बंद कोयला खदान में अवैध उत्खनन के दौरान जमीन धंसने से करीब आधा दर्जन लोग दब कर घायल हो गए । घटना सोमवार की है। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाल कर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकी पुलिस ने इस घटना में लोगों के घायल होने की पुष्टि नहीं की है। जानकारी अनुसार ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले का उत्खनन करने के बाद खदान को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है। जहां से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला का अवैध उत्खनन करते है। सोमवार को भी कुछ कोयला चोर अवैध उत्खनन करने में लगे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ खदान के ऊपर का बड़ा हिस्सा धस गया। जिसमें वहाँ उत्खनन कर रहे करीब आधा दर्जन लोग दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद गुपचुप तरीके से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खदान में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सभी घायलों को चुपचाप इलाज कराने के लिए अलग अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। हालांकि घटना के बाद न तो बीसीसीएल और न ही पुलिस का ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है।
वहीं मौके पर मौजूद एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जमीन धसने की जानकारी जब मिला तो वे सभी लोग यहाँ आए। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल यहाँ से कोयला निकाल के बाद माईनस को ऐसे ही खुला छोड़ रखा है। जिस कारण यहाँ अवैध कोयला उत्खनन का कार्य होता है। अवैध कोयला उत्खनन के कारण ही जमीन धसी है। घटना में मजदूरों के घायल होने की बात भी पता चली थी लेकिन सभी भाग निकले। माईनस के कारण आस पास के लोग भी खतरे में है।