देवघर। देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की तैयारी अंतिम चरण में है। ढाई किलोमीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे वाले देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगभग आधा दर्जन एयरलाइंस कंपनियों ने सेवा देने पर सहमति दी है। यह जानकारी एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।
डायरेक्टर ढींगरा ने बताया कि एयरलाइंस कंपनियों की सहमति को लेकर फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी और स्लॉट की शुरुआत हो रही है। उड़ानों की सभी तकनीकी बिंदुओं पर अंतिम रूप से काम चल रहा है। इसे फाइनल कर उद्घाटन के लिए हरी झंडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग में डिपार्चर और अराइवल के लिए सेंसर गेट लगाए गए हैं। इसमें बाबा बैजनाथ धाम मंदिर की छवि दर्शाई गई है। पार्किंग और लॉज एरिया सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
संदीप ढींगरा ने बताया कि स्पाइस जेट, इंडिगो, एयर एशिया, गो एयर सहित अन्य एयरलाइंस कंपनियों ने सेवा देने पर सहमति प्रदान की है। कंपनी की ओर से एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से 137 पुलिस पदाधिकारी और बलों को तैनात किया गया है। इसमें एक डीएसपी स्तर के अधिकारी सहित दो इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 17 एएसआई और 16 हवलदार सही 94 सिपाही शामिल है। जिन्हें सीआईएसएफ की ओर से भी प्रशिक्षण देने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स की तकनीकी कार्यों को पूरा कर लिया गया है।
उल्लेखनीय हो कि लगभग 400 करोड रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट में डीआरडीओ का दो सौ करोड़ अंशदान है। डीआरडीओ की ओर से स्थानीय त्रिकूट पर्वत के समीप भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है। डीआरडीओ सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी कई बार ट्रायल हो पूरा किया जा चुका है।
मालूम हो कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर का महत्वपूर्ण योगदान है और इसके निर्माण को लेकर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशीकांत दुबे ने भी काफी मेहनत किया है।