रांची।
राज्य की हेमंत सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार शुक्रवार को किया गया। राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन ने उर्दू में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण की कमान मिल सकती है। मालूम हो कि हफीजुल हसन फिलहाल विधायक नहीं है। उनके पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन से मधुपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है। संभावना जताई जा रही है कि हफीजुल हसन मधुपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं । मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित सभी मंत्री मौजूद थे। शपथ के पूर्व हफीजुल हसन ने शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया था। मालूम हो कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद झामुमो हाईकमान ने उनके परिवार को मधुपुर से टिकट देने का भरोसा दिया था। हफीजुल हसन के मंत्री पद मिलने पर अब मधुपुर से उनको उम्मीदवार बनाए जाने की पूरी संभावना है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now