Gumla: भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपा वन गांव में शुक्रवार रात पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार सुबह एनएच-23 पर जाम लगा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि अपाची बाईक पर सवार दो अपराधी विजय की दुकान पर आये और उससे पेट्रोल, चॉकलेट, गुटखा खरीदा। इसके बाद पेचकस मांगा। इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से विजय उरांव की पीठ में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर भरनो थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। बाद में एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल भी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में गुमला के एसपी एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बाईक सवार दो अपराधी मुंह ढंककर पूर्व पंचायत समिति सदस्य के दुकान पहुंचे थे। दुकान पहुंचते ही पेट्रोल लिया। इसके बाद कुछ अन्य सामान भी खरीदे। अंत में बाइक खराब होने के नाम पर पेचकस मांगी। विजय उरांव ने बेटे से पेचकस लाने को कहा। इस बीच अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।