गुमला । सदर अस्पताल में बीती रात भीषण आग लग गई। आग डायलिसिस विभाग में लगी थी। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
इस आगलगी में जानमाल के नुकसान की फिलहाल तक जानकारी नहीं है। हालांकि लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की सूचना मिली है। आग लगने की घटना से अस्पताल के मरीजों में भय का महौल है।अस्पताल परिसर में यह चर्चा जोरो पर है की आग एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत लगाई गयी । विभाग में कुछ समय पहले ही करोड़ के खर्च पर मशीन लगाया गया था ।इस मशीन से मरीज को लाभ मिल रहा था परन्तु निजि प्राइवेट नर्सिंग होम को हानि हो रही थी ।
सूत्र का कहना है की एक योजना के तहत षड्यंत्र कर आग लगा दिया गया ।सूत्र का कहना है की आग लगने के पहले कीमती उपकरण को गायब कर योजनाबद्ध रूप से आग लगा दिया गया ।यदि निष्पक्ष रूप से जांच हो त बड़ी साजिश सामने आ जायेगी ।आग लगने के बाद छोड दिया गया जब आग विकराल धारण कर लिया तब दौड़कर अग्नि शमन को बुलाया गया ।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू मिली