Gumla: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की रांची टीम ने बुधवार को गुमला जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कम्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार डीईओ के द्वारा एक शिक्षक को दोषमुक्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
मामले में गुमला निवासी कुणाल देव बारला की पत्नी कुंती कुमारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माघी बालिका उच्च विद्वालय के निरीक्षण के दौरान इनके खिलाफ कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। इसके बाद कुंती कुमारी ने स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर दोष मुक्त करने का आग्रह किया गया।
जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत देना नही चाहती थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत एसीबी में की थी। मामले की जांच में इसे सत्य पाए जाने पर एसीबी की टीम ने बुधवार को धावा दल का गठन करते हुए शिक्षा पदाधिकारी और कम्यूटर ऑपरेटर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम गिरफ्तार डीईओ और ऑपरेटर को अपने साथ लेती गई है।