Giridih News: जिले के जमुआ थाना इलाके में नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यापारी के घर पर धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग दाे बजे शटर तोड़कर अपराधी पहले किराने की दुकान में घुसे फिर घर के अंदर जाकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । बताया गया कि छह से सात की संख्या में आए सभी ने नकाब पहन रखा था। इस दौरान लगभग आधा घंटा में आठ लाख नगद और 12 लाख के जेवरात की लूट कर चलते बने ।

व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि रात में जैसे ही अपराधी उसके घर के अंदर दाखिल हुए तो पूरे परिवार को कब्जे में ले लिया। हाथ में देसी कट्टा और लोहे की रॉड था । अपराधियों ने परिवार को मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। फिर नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए । घटना की सूचना पर जमुआ थाना पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। जमुआ में किराना व्यवसायी के घर डकैती मामले में खोरी महुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने शनिवार काे कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई है । शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा ।