पटना।
किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की रणनीति बनाने को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस बैठक में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के अजीत शर्मा व वामदल के नेता शामिल हुए। इधर बैठक पर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी टीम की प्रस्तावित मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लॉप होने वाली है। इसमें किसान और आम लोग शामिल नहीं होंगे। वहीं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कथित किसान संगठनो और उनके समर्थक दलो के प्रति आम जनता गुस्से में है। कुछ संगठनो के आंदोलन से किनारा कर लिया है। गणतंत्र दिवस पर उत्पात व हिंसा करने वालो ने गणतंत्र की उदारता को ही हमले का हथियार बनाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। इसके बावजूद बिहार में मानव श्रृंखला बनाने की राजद की जिद दुर्भाग्यपूर्ण है।