रांची। मांडर उप चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से घोषित उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरूवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर शिल्पी के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन सहित कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय व कांग्रेस की महिला प्रतिनिधि मौजूद रहे। मालूम हो कि मांडर के कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की हाल में सदस्यता खत्म हो गई थी। जिसके बाद मांडर में होने वाले उप चुनाव में उनकी पुत्री शिल्पी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है।
शिल्पी नेहा तिर्की गुरुवार दोपहर रांची समाहरणालय पहुंची। उन्होंने कमरा नंबर जी-10 में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला जनप्रतिनिधियों ने भी मांडर प्रत्याशी के समर्थन में एकजुटता दिखाई। उल्लेखनीय है कि बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। 23 जून को मांडर विधानसभा का उप चुनाव होना है। छह जून तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। सात जून को स्क्रूटनी की जायेगी। 9 जून तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 23 जून को मतदान की तिथि है। 26 जून को मतगणना की जायेगी। 28 जून को निर्वाचन संपन्न हो जायेगा।
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के साथ नाइंसाफी हुई है, उसका जवाब अब चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत के साथ देगी।