गुमला। पुलिस ने रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा उचडीह में पिछले दिनो हुए गोयेन्दा उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके चचेरे भाई बनिया तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसे शक था कि उसके चचेरे भाई ने भूत प्रेत भेजकर उसके पिता को मरवाया था।
चैनपुर के एसडीपीओ शिरिल कुमार मरांडी ने गुरूवार को बताया कि गुमला के जोरांडार निवासी बनिया तिर्की ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हाल ही में उसके पिता की मौत हो गई थी। इसपर उसे शक था कि उसके चचेरे भाई गोयेन्दा ने भूत भेजकर उसके पिता को मरवा दिया। घर के अन्य लोग भी बीमार रह रहे थे। लिहाजा इसका बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि वारदात के पहले आरोपित ने अपने चचेरे भाई गोयेन्दा को अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटी पर बैठाकर पोगरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल कराने ले गया था। रास्ते में सन्नाटा देखकर उसके चचेरे भाई की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।