WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में लेख लिखकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर लोकतंत्र को खोखला कर रही है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि मोदी सरकार लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटका कर अपना राजनीतिक लाभ साध रही है। उन्होंने कहा है कि सरकारी एजेंसियां पुलिस, ईडी, सीबीआई, एनआईए, नारकोटिक्स विभाग प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के इशारे पर काम करते हैं। जेएनयू के छात्र नेताओं पर राष्ट्रद्रोह और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को जिस तरह राष्ट्र विरोधी करार दिया गया, वह सरकार की सोची समझी साजिश का नतीजा था।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now