रांची।झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज गुरुवार की रात अनियंत्रित होकर बीच धार में गिर गया। हादसे में जहाज के स्टाफ के साथ 14 ट्रकों के चालक, खलासी सहित 10 लोगों के होने की आशंका है। इसमें 8 लोगों के तैर कर जान बचाने तथा 2 लोगों के लापता होने की जानकारी है । लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जहाज में सवार कैप्टन अमर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जहाज पर 14 ट्रक थे, जिस पर स्टोन लोड था। साहिबगंज से मनिहारी जाने के क्रम में एक ट्रक का टायर फट गया, जिसके कारण जहाज अनियंत्रित होकर नदी के बीच धार में गिर गया। साथ साथ पांच ट्रक भी नदी में गिर गया। जबकि नौ ट्रक जहाज पर ही पलट गया। उन्होंने बताया कि बीच धार में डूबे 5 ट्रकों और लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
साहेबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर यह जहाज रवाना हुआ था। नदी के किनारे कुछ दूर जाने पर इसमें खराबी आई। जहाज में मौजूद लोगों ने इसे ठीक किया। इसके बाद बैलेंस बिगड़ने से पांच ट्रक नदी में गिर गए। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे की जांच करवाई जाएगी। हादसा समदा घाट से मोतिहारी के बीच ।
बताया जा रहा है कि जहाज में खराबी की वजह से जहाज देरी से रवाना हुआ। देर रात तक जहाज अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सका था। रात 12 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव और राहत के लिए साहिबगंज प्रशासन सक्रिय है। एनडीआरएफ से मदद मांगी गई है। देवघर से एनडीआरएफ की एक टीम साहिबगंज के लिए रवाना हो चुकी है। हादसे में लापरवाही भी नजर आ रही है। प्रशासन की ओर से घाट पर पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। यहां आने-जाने वाले मालवाहक जहाजों की निगरानी किया जाता है। जांच के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है।
साहिबगंज में जहाज डूबने की घटना को लेकर विधानसभा में हंगामा
झारखंड विधानसभा की शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने साहिबगंज में जहाज डूबने की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अवैध माइनिंग के कारण ऐसी दुर्घटना घटी है। पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी उन्हें यह पता नहीं चल पाया है कि यह अवैध माइनिंग के कारण घटना घटी है, या सामान्य दुर्घटना है। इसी मसले को लेकर भाजपा की बिरंची नारायण और अनंत ओझा में भी सवाल उठाया। बाद में भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इसके पहले झामुमो के लोबिन हेंब्रम ने अवैध माइनिंग किए जाने की आलोचना की और सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। मामले को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि बड़ी घटना है इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर सरकार की ओर से वक्तव्य आना चाहिए । शोरगुल बढ़ता देख स्पीकर ने अपराहन 12:00 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया।