कोलकाता
सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पुरूलिया जिले में व्हील चेयर पर बैठकर बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए खूद पर हमले को लेकर साजिश रचने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि नंदीग्राम में मैं सौभाग्य व भगवान की कृपा से बच गई। ममता ने जमकर भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि कुछ लोगो को लगा की मैं बाहर नहीं निकल पाऊंगी। लेकिन मैं थकने व रूकने वाली नहीं हूं। जनता के लिए मुझे निकलना पड़ा है। बंगाल को बचाना है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर पैसे के बदले वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए यहां के लाेग पैसे के लिए अपना जमीर न बेंचे। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और डीजल, एलपीजी व केरोसिन की मूल्य वृद्धि को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी केंद्रीय उपक्रमो को बेच रही है। ममता बनर्जी ने आदिवासी कुड़मी कार्ड खेलते हुए कहा कि सबको शिक्षा ओर चिकित्सा दी गई। ग्रुेजुएशन करने पर बच्चियों को 25 हजार रूपए दिए और अनेक संथाली स्कूल बनाए।