पटना।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को मोतिहारी, बेतिया, सीवान, सारण, वैशाली और नालंदा जिले में चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन बाबू का सिंहासन डोल गया है इसलिए अब वे कुशासन पर उतर आए हैं। पप्पु ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का युवाओं, महिलाओं और दलितों से कोई सरोकार नहीं है। पिछले 15 सालों में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। इस बार एनडीए की विदाई तय है।
पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए हर संकल्प को भी पूरा करेंगे। 3 सालों के अंदर बिहार को एशिया का नंबर वन राज बनाएंगे। परिश्रम ही हमारी पार्टी की पूंजी है साथ ही यहां के जनता की भलाई और उनके हितों की रक्षा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य। मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने 19 लाख नौकरियां देने की घोषणा कर दी है। मगर केंद्र में 6 साल से सरकार होने के बावजूद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। रेलवे ने 2018 में नियुक्तियां निकाली थी लेकिन आज तक युवाओं को नियुक्ति पत्र नहीं मिला। रोजगार देने की घोषणा मात्र एक जुमलेबाजी है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 2 साल के भीतर सभी गरीब परिवारों को 1 बीएचके का फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा।