Giridih News: धनवार के घोड़थंबा ओपी पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने पंजाब से आए 70 लाख की ब्रांडेड कंपनियों के शराब का बड़ा स्टॉक जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि धनवार के घोड़थंबा ओपी पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर एक ईंटाचांच मोड में एक अर्धनिर्मित मकान के समीप ट्रक से मकान में शराब की पेटिया डंप की पा रही थी ।इस दौरान ओपी पुलिस ने शराब के साथ ट्रक से दो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया।
दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के क्रम में दोनो शराब तस्करों ने बताया की वह पंजाब के तरण तारन के व्लाचक थाना इलाके के 95 हाउस के रहने वाले है। तस्करों के नाम जसवीर सिंह और सरदार हरदेव सिंह है। पूछताछ में दोनो ने बताया की उन्हे पंजाब से घोड़थंबा इलाके में 70 लाख के अवैध शराब लोड 631 पेटी शराब को पहुंचाने को कहा गया था, और वह शराब लोड ट्रक को रविवार को लेकर गिरिडीह पहुंचे जहा इस अर्धनिर्मित मकान में डंप किया जा रहा था, लेकिन शराब के इस स्टॉक का मालिक कौन है और इस मकान में किसके इशारे में डंप होना था, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं। उन्हे बस इस अर्धनिर्मित मकान के बाहर ट्रक को खड़ा कर देना था।
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर घोड़थंबा पुलिस ने कारवाई की। शराब के इस बड़े अवैध स्टॉक को जब्त किया। एसडीपीओ की माने तो शराब के इस अवैध स्टॉक को फेस्टिवल और आगामी चुनाव को देखते हुए मंगाया गया । अब पुलिस जांच में जुटी हुई है की अवैध शराब का स्टॉक का किसका है और गिरिडीह किसने मंगाया था।