Giridih: पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े एक लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय को पीरटाड के लेढवा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली माओवादी दस्ता का सक्रिय नक्सली है। इसके पास से पुलिस ने राइफल और कारतूस समेत कई अन्य हथियार और सामान बरामद किए हैं।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि लक्ष्मण राय के पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढवा गांव में आने की सूचना प्राप्त हुई थी। वह यहां से संगठन का मीटिंग कर शहादत सप्ताह के दौरा दहश फैलाने और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के प्रयास में था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ बल के सहयोग से गांव पहुंचकर जंगल की घेराबंदी करते हुए हमला बोला गया। भागने के क्रम में पुलिस ने तेजी से पीछा करते हुए उक्त व्यक्ति को दबोच लिया गया। गहन पूछताछ के बाद उसने अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ़ रामेश्वर राय बताया। जो भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर अलग-अलग हथियार बरामद किए गए। अन्य लोगों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
निशानदेही पर जप्त समग्री बरामद
लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का 2 राइफल,. 303बोर का एक राइफल, 7.62बोर का 1418 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल की गोली, एक एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, एक एचपी कम्पनी का ब्लैक एन्ड वाइट प्रिंटर, एक सफ़ेद रंग का एचपी कम्पनी का स्केनर, एक स्टेपलाइजर, एयरफोन, पंचिंग मशीन, मोबाइल चार्जर, कलम, दो सेट काला रंग का वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है
बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मण राय का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। जिले के पीरटाड, डुमरी, मधुबन, बगोदर और निमियाघाट थानों में उसके खिलाफ नक्सली वारदातों से जुड़े मामले दर्ज हैं।