गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर और शांति भवन आश्रम रोड स्थित मार्स इंफोसिस कंप्यूटर दुकान और वर्धमान सिस्टेक में मंगलवार की सुबह लगी भीषण आग में करीब 2 करोड़ के सामान जलकर राख हो गए। घटना सुबह आठ बजे की बताया जा रहा है। दोनों शोरूम के मालिक अमित जैन और राजन जैन की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है।
आग लगने के बाद दोनों दुकान में रखे एसी और फ्रीज भी जलकर राख हो गए है। इस आगलगी में करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आई है। दोनों दुकान में रखे सारे कम्प्यूटर के साथ लैपटॉप, मोबाइल , वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य उपकरण तक जल रख हो चुके है। इससे पहले भी दोनों दुकान में आगलगी की घटना हो चुकी है। दोनों दुकान में लगी आग के बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन का वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि मौके पर पहुॅची फायर ब्रिगेड की टीम की एक गाड़ी पूरी तरह से खाली हो गई। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। इस बीच लोग बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। थोड़ी देर के बाद फिर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने मंे सफलता पाई। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। काफी संख्या में पुलिस बल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे रहे।