Giridih : धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह के जमुआ के चरघरा पंचायत के मुखिया महावीर रविदास को एक महिला लाभुक से अबुआ आवास योजना में आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कारवाई के बाद जमुआ बाजार में भी कुछ पल के लिए अफरा तफ़रा मची। लेकिन कुछ देर में ही मामला स्पष्ट हो गया की आरोपी मुखिया को एसीबी की टीम ने घुस लेते रंगेहाथ दबोचा है।बताया जाता है कि जमुआ के चरघरा पंचायत के खारखो गांव की महिला लाभुक मुन्नी देवी को राज्य सरकार से अबुआ आवास योजना घर निर्माण के मिला था और जमुआ प्रखंड से महिला मुन्नी देवी को योजना की पहली किस्त 30 हजार का भुगतान कर दिया गया।
वही दूसरी किश्त और तीसरे किश्त के लिए मुन्नी देवी से आरोपी मुखिया महावीर रविदास ने पूरा राशि दिलाने के नाम पर 23 हजार का घूस का डिमांड किया। मुखिया के डिमांड के अनुसार लाभुक मुन्नी देवी मुखिया को एक साथ इतने पैसे देने से इनकार की, तो मुखिया ने घूस की राशि को भी किश्त में देने का सुझाव दिया और इसी क्रम में गुरुवार को आठ हजार देने की बात कही।
इस बीच मुन्नी देवी ने इसकी जानकारी धनबाद एसीबी को दिया। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद मुखिया को पकड़ने के लिए एसीबी जमुआ बाजार के केनरा बैंक के समीप पहुंची। गुरुवार को दोपहर मुखिया महावीर दास महिला मुनिया देवी से घूस की राशि लेने के लिए जमुआ के कैनरा बैंक के समीप स्थित एक दुकान में बैठा था. इसी बीच महिला वहां पहुंची और बैंक से 8 हजार रुपए निकाल कर सीधे मुखिया के हाथों में दे दिया. जैसे ही मुखिया ने महिला से 8 हजार रुपए लिये, सादे वेश में वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने मुखिया महावीर दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.