रांची। कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा भाजपा में शामिल नही होगी । गृह मन्त्री अमित शाह के रांची और चाईबासा दौरे में यह जोरो पर चर्चा थी की गीता कोड़ा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही है। परन्तु खुद गीता कोड़ा ने यह स्पष्ट करते हुए कहा है की मैं कांग्रेस में हू और कांग्रेस में ही रहुगी। उन्होने जोर देते हुए कहा की मैं इस बिषय पर अब तक विचार नही किया है। कांग्रेस ने उन्हे टिकट देकर विजय दिलाया यह मैं भुल नही सकती । उन्होने कहा की मैं कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही हूं।
मालूम हो की कुछ समय से यह खबर हवा में तैर रही थी की गीता कोड़ा भाजपा के सम्पर्क में है और वो जल्द भाजपा की सदस्यता स्वीकार करने वाली है। इस खबर को और बल तब मिल गया जब अमित शाह का चुनावी शंख नाद चाईबासा से प्रारम्भ की खबर चली।लोगो का यह कहना था की गीता ने दिल्ली में भाजपा हाईकमान से बात कर ली है । परन्तु सब के सब अफवाह ही साबित हुए। गीता कोड़ा छह जनवरी की देर शाम चाईबासा में ही थी ।रात्रि जब गृह मन्त्री रांची आये तो वो रांची आ गई। सात जनवरी को चाईबासा में भाजपा का कार्यक्रम तय था । इस बिषय पर गीता ने अफवाह को षडयंत्र बताया ।