नई दिल्ली।
जी 20 देशों का शिखर सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से नवंबर माह के 21 और 22 तारीख को आयोजित की जाएगी। जी-20 की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी जानकारी दी गई है। बैठक की अध्यक्षता इस बार सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज करेंगे। बैठक का इस वर्ष का थीम 21वीं सदी में सभी के लिए अवसरों की पहचान रखा गया है। इस बार का शिखर सम्मेलन लोगों के जीवन बचाने और विकास की यात्रा पुनः पटरी पर लाने पर केंद्रित होगी। बैठक के दौरान कोरोनावायरस को लेकर सामने आई चुनौतियों से निपटने के साथ बेहतर भविष्य की तैयारियों पर इसमें शामिल देशों के बीच चर्चा की जाएगी। शिखर के दौरान 21 वी सदी के लिए अवसरों की पहचान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलकर कार्य नीति बनाने पर भी चर्चा होगी। साथ ही लोगों को शत-शत पृथ्वी को सुरक्षित और नए क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने की कार्य योजना भी बनाई जाएगी।