पाकुड़।
महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में हुए रेंटू शेख की हत्या के मामले में हत्यारा सुजान शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे ने अपने ही दोस्त रेंटू खान की हसुआ से गला रेतकर 3 जनवरी को हत्या कर शव को कब्रिस्तान के समीप फेंक दिया था। हत्या का मुख्य वजह अंधविश्वास बताया गया है। मामले के उद्भेन में महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, थानेदार दिनेश प्रसाद ने सराहनीय भूमिका अदा की।
एसपी मणिलाल मंडल ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार हत्यारा के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हसुआ और मृतक का मोबाईल भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अंध विश्वास के कारण सुजान शेख से अपने दोस्त की हत्या कर दी। हत्यारा सुजान शेख ने स्वीकारोक्ति बयान में हत्या का वजह अंधविश्वास ही बताया गया है। सुजान एक वर्ष पहले ईद के मौके पर अपने दोस्त रेंटू शेख के घर दावत पर गया था। उसने बताया कि रेंटू की मां ने उसे जड़ी मिलाकर चिकन बिरयानी खिला दी थी, जिससे उसके सिर में असहनीय दर्द होता था। काफी इलाज के बाद भी सिर दर्द की शिकायत ठीक नहीं हुई। उसी का बदला लेने की नियत से उसने रेंटू की हत्या कर दी।