रामगढ़। पुलिस ने पांडे गिरोह के चार शूटरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटरो पर शहर के ठेकेदार देवांशु साहा पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपितो में रामगढ़ के थाना चौक निवासी गोलू कुमार वर्मा, कुज्जू निवासी ध्रुव उरांव, दिग्वार निवासी सूरज साहू और हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र निवासी मिलन तूरी शामिल है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार पर जानलेवा हमला पांडे गिरोह ने किया था। उन्होंने बताया कि आरोपितो ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। देवांशु पर जिस पिस्तौल से 4 गोलियां चलाई गई थी, वह पिस्तौल मेड इन यूएसए है। पुलिस ने मिलन तूरी के पास से 7.65 एमएम की 5 गोलियां भी जब्त की है। ऑटो पिस्टल से ही देवांशु पर गोलियां चलाई गई थी। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और एक पिट्ठू बैग भी जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि ठेकेदार देवांशु साहा को जान से मारने के लिए 8 दिसंबर को बिजोलिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला किया था। इस हमले में घायल देवांशु शहर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस ने हरदेव कंस्ट्रक्शन पर गोली चलाने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार किया
पतरातू पुलिस ने हरदेव कंस्ट्रक्शन पर गोली चलाने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि छह दिसंबर को पतरातू थाना क्षेत्र में पांडे गिरोह के ही कुछ अपराधियों ने गोलीबारी कर तांडव मचाया था। उस मामले में फरार पांडे गिरोह के एक सदस्य गुड्डू राजवंशी उर्फ किष्टो को गिरफ्तार किया गया है। शहीद चौक पतरातू के रहने वाले गुड्डू राजवंशी को पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत तीसीबार इलाके से पकड़ा गया है। गुड्डू मूल रूप से पलामू जिला का ही रहने वाला है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह उसी इलाके में जाकर छुप कर रहा था। इससे पहले अपराधियों को पतरातू और भुरकुंडा क्षेत्र में तांडव मचाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। अब तक रामगढ़ जिले में गोलीबारी कर रंगदारी वसूलने के लिए हुई 3 वारदातों में कुल 12 लोगों को पकड़ा गया है। वे सभी लोग पांडे गिरोहों से ही तालुकात रखते हैं।