कोडरमा। आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में यात्रियों के सामान टपाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए इनके पासयात्री के चुराए गए जेवरात व लैपटॉप को बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी झुमरीतिलैया स्थित छाबड़ा लॉज से की गई है। पकड़े गए सभी आरोपी ट्रेन में वैध टिकट लेकर वर्द्धमान से कोडरमा तक सफर कर रहे थें। गए आरोपियों से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उम्र 48 वर्ष ,मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष दोनो का ग्राम न्यू सिंधौली थाना डालमियानगर जिला रोहतास , मंटू प्रसाद उम्र 51 वर्ष करमलीचक बाहरी धवलपुरा थाना बायपास जिला पटना, मो. निशांत उम्र 30 वर्ष दरोगा चकिया थाना मुफस्सिल जिला भोजपुर निवासी शामिल है
प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि शनिवार को धनबाद कंट्रोल से सूचना मिली थी गाड़ी संख्या 12496 प्रताप एक्स के S2 व S3 से दो यात्री नीरज कुमार व अरुण कुमार रौनियार का ट्रॉली बैग चोरी हो गया है। ट्रॉली बैग में सोना का आभूषण व लैपटॉप व अन्य कीमती सामान है। सूचना के बाद कोडरमा व हजारीबाग रोड की टीम द्वारा CCTV फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की गई और कोडरमा शहर के झंडा चौक स्थित छाबड़ा लॉज में स्थानीय थाना की सहयोग से छापामारी की गई और यात्रियों का ट्रॉली बैग चोरी करने वाले चारों सहयात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से सोना का चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बाला, लैपटॉप व अन्य समान बरामद किया गया। बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल व अन्य शहरों में प्लान कर चोरी किया करते है। बरामद सभी सामानों का अनुमानित कीमत 5.50 लाख बतायी गई है। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों व बरामद सामान को जीआरपी को सौंप दिया गया है। इसे लेकर जीआरापी में मामला दर्ज किया गया है।