WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
.15 सदस्यीय गिरोह में से 13 लोगों की अब तक हो चुकी है गिरफ्तारी
रामगढ़।
गेल कंपनी के सुरक्षाकर्मी के अपहरण मामले में शामिल अपहर्ता गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधकर्मियों में मुख्य सरगना जागो मांझी के अलावा सहयोगी हुकुमनाथ मांझी, बहाराम उर्फ डुमका मांझी तथा बबलु मांझी शामिल है। सभी गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बन्दा टोला पिपर जारा के रहनेवाले हैं।इनके पास से पुलिस ने फिरौती में वसूली गई रकम में से डेढ़ लाख रुपए, मोटरसाइकिल, धारदार हथियार, टांगी, मोबाइल जब्त किया है।
एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि गेल कंपनी के सुरक्षाकर्मी के अपहरण मामले में पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी। उन्होने बताया की जागो मानसी अपने सहयोगियों के साथ अपहरण की योजना बना रहा था। सोमवार की रात वह अपने साथियों के साथ भेड़ा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास आया था। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल ने कार्रवाई शुरू की। जब पुलिस ने छापेमारी की तो दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। चार लोगों को पकड़ने में पुलिस सफल रही।
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस गिरोह में कुल 15 सदस्य अपहरण की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके द्वारा रामगढ़ और बोकारो जिले में कुल तीन अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पिछले महीने ही इस गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही थी। अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जल्द ही दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now