रामगढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पटेल चौक के पास मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित लॉरी पेट्रोल पंप में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला व एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह 11.30 बजे की है। घायलों को समीप के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रामगढ़ चौक जाम हो गया है।
जानकारी अनुसार रांची की ओर से आ रही एक लॉरी जीजे 06 बी7- 6325 की चुटूपालु घाटी से उतरते वक्त उसका ब्रेक फेल हो गया। उसने अपने आगे चल रही तीन कार व दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद लॉरी सीधे पोद्दार पेट्रोल पंप में घुस कर पलट गई। लॉरी के पलटने पर उसके नीचे एक एक्सयूवी कार जेएच 01 बीएच 0913 भी दब गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल जेएच 01 डीके 3861 पर सवार दो लोग और दूसरी बाइक जेएच 01 डीएच 0410 पर सवार ओरमांझी निवासी विनोद करमाली भी दब गए। घटना में बाइक सवार व लॉरी के नीचे दबे कार चालक की मौत हो गई। पेट्रोल पंप से लोड ट्रक को निकालने के लिए चार हाइड्रा भी लगाया गया है। मृतकों की पहचान नही हो सकी है।
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।