Garhwa News: जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदीआरा टोला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । गांव के आरा टोला में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई। मृतकों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, मीठी और रोमा अपने रिश्तेदारों के घर छठ मनाने आई थीं। शुक्रवार को ये चारों लड़कियां और मीठी का भाई पास के तालाब में नहाने गये थे। नहाने के क्रम में पानी की गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण एक-एक कर चारों डूबने लगीं। जबकि मीठी का भाई किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा और घरवालो को खबर दी।
आनन-फानन में घरवाले सभी को गढ़वा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। बच्चियों की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एस डी ओ संजय कुमार और थानेदार बृज कुमार अस्पताल पहुंचे और शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात की। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। एक साथ चार बेटियों की मौत ने पूरा गांव गमगीन कर दिया है। हरैया गांव के आरा टोला में सन्नाटा पसरा हुआ है, और हर आंख नम है।