रांची।
अरगाेड़ा पुलिस ने बीते दिनों हुए दो लाख के जेवरात लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 लाख के चांदी के जेवरात, दो मास्टर चाबी, दो टीवीएस अपाची बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक प्रधान, भोला प्रधान, रोहित प्रधान और राजा सिकरी शामिल है। सभी उड़ीसा के रहने वाले हैं। सिटी एसपी सौरभ ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 12 मार्च को चार अपराधियों ने नुकीले हथियार का भय दिखाते हुए अरगोड़ा इमली चौक स्थित जेवर दुकान के सामने एक स्कूटी के डिक्की से 2 लाख के चांदी के जेवरात लूट लिए थे। इस मामले में गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में रातू थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कर जेवरात के साथ चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
लूट के बाद सभी अपराधी उड़ीसा भागने का प्लान बनाए हुए थे। उल्लेखनीय हो कि पकड़े गए अपराधियों ने 2019 से रांची में कई लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसमें रातू थाना क्षेत्र में 50 हजार की लूट, तुपुदाना थाना क्षेत्र में 9 मार्च को डेढ़ लाख की लूट और बरियातू थाना क्षेत्र में जेवरात की चोरी और कांके थाना क्षेत्र से गाड़ी की डिक्की तोड़कर जेवरात की चोरी की घटना शामिल है।