कोडरमा। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती दोनैया ग्राम में प्रतिबंधित मास बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोडरमा जेल भेज दिया गया। पकड़े गए लोगों में मो वारिस, सलीम अली, हाकिम मियां व सिराज अंसारी के नाम शामिल है। मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित सहित तीन चाकू, स्टील के तराजू एवं मृत गाय के शव को जब्त किया गया है। मामले में गांव के चौकीदार उपेंद्र राय की शिकायत पर झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
चौकीदार उपेंद्र राय ने बुधवार रात सतगावां थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य को दूरभाष पर सूचना दी कि दोनैया ग्राम में हाकिम मियां के यहां गोहत्या कर मांस बेचने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैध, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, प्रखण्ड पशु चिकित्सक डॉ रविकांत एवं पुलिस बल के साथ आधी रात को हाकिम मियां के घर पर छापेमारी की। जहां सें गाय का सर बरामद किया गया।
मौके से मो वारिस, सलीम अली, हाकिम मियां, सिराज अंसारी को गाय का चमड़ा उतारते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने गोहत्या कर मांस को बेचने की तैयारी की बात स्वीकार की गई। छापेमारी में शामिल पशु चिकित्सक ने गाय के मांस का नमूना जांच के लिए लिया है।