palamu news: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरईडीह नावाडीह गांव में दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रहीं दो नाबालिग दलित लड़कियों के साथ दरिंदगी की घटना में शामिल चार आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, दो आरोपित अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपितों में 26 वर्षीय विक्रम पासवान, 25 वर्षीय मनदीप पासवान, 26 वर्षीय पप्पू पासवान और 30 वर्षीय अरविंद सिंह खरवार शामिल हैं जबकि उपेंद्र भुइयां और टीमन भुइयां ने उनका साथ दिया है। घटना शुक्रवार की रात की है लेकिन रविवार की देर शाम इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़कियों और उनके परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियां नौडीहा बाजार के सरईडीह से दुर्गा पूजा का मेला देखकर मोटरसाइकिल से अपने एक परिचित के साथ लौट रही थीं। रास्ते में पीछा करके छह आरोपितों ने दूधमनिया स्कूल के पास उन्हें रोका और रिश्तेदार को बांधकर दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ घटना को अंजाम दिया। लड़कियों की उम्र 13 से 14 साल है और दोनों आपस में चचेरी बहन हैं। इसके बाद दोनों बहनें परिचित के साथ किसी तरह घर पहुंचीं और परिवार वालों को इस घटना के बारे में बताया। हालांकि, गांव में इस घटना को लेकर पंचायत में हुई, जिसमें मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया था लेकिन पीड़िताओं ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के आरोपियों में स्थानीय मुखिया का बेटा भी शामिल है।
नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि पीड़िताओं के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की गई और आरोपितों की तलाश में छापेमारी की गई। पुलिस ने अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक चौकीदार सह मुखिया का बेटा भी शामिल है। आरोपितों में पांच दलित और एक आदिवासी युवक शामिल हैं। पीड़ित लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। न्यायालय में उनका बयान दर्ज कराया जाएगा। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।