रांची। होटवार जेल में बंद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव रविवार को बाहर निकले। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुजनाथ की खंडपीठ ने जमानत की प्रदान की थी। योगेंद्र साव के जेल से बाहर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर जुटे थे। हज़ारों समर्थकों ने भारी आतिशबाजी एवम ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत । जेल गेट से खेलगांव चौक तक जुलुस निकाला गया जिसमे कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फूल मलाओं से लाद दिया ।
योगेंद्र साव की विधायक बेटी अंबा प्रसाद खुद पिता को लेने के लिए जेल पहुंची थी। जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर योगेंद्र साव का स्वागत किया। इसके बाद योगेन्द्र साव कारों के काफिले के साथ हजारीबाग निकल गए। उनकी पत्नी निर्मला देवी अभी भी जेल में ही बंद हैं। बड़कागांव विधायक इस दौरान भावुक हो गई । भारी आवाज़ से मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार ने सत्य कि लड़ाई लड़ी है ,लम्बे समय बाद घर मे खुशी का माहौल है!, रैयतों विस्थापितों की लड़ाई जारी रहेगी ।
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी की जमीन अधिग्रहण के खिलाफ चिरूडीह में प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी मामले में निचली अदालत ने योगेंद्र साव को दस साल की सजा सुनाई गई है। आदेश के खिलाफ उनकी ओर से हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। इसी दौरान उनकी ओर से अदालत से जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी।