रांची। झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती का शनिवार शाम रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। करीब 30 दिनों तक उनका इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। सांस लेने में तकलीफ, सांस की नली में संक्रमण के साथ पेशाब में समस्या हो रही थी। उनका मेडिसिन विभाग के डॉ संजय सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा था।
1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के बने थे सदस्य
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री 1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य बने थे। देहाती मधु कोड़ा के शासनकाल में बेटे भानु प्रताप शाही के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभाल चुके थे।
गत 12 दिसंबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उनका हालचाल जानने रिम्स पहुंचे थे और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।उनके निधन पर सी एम हेमन्त सोरेन, बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, संजय सेठ,सी पी सिंह, मिथलेश ठाकुर, समेत सभी ने शोक प्रकट किया है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय,प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, सहित अन्य शामिल हैं।