नवादा।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निकट अकौना बाजार के वीणा ज्वैलर से लाखों रुपए के जेवरात की चोरी के उद्भेदन को लेकर बुधवार को पटना से फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ता मंगाया गया। हालांकि अभी इसके परिणाम का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर जिला में अपराध वृद्धि को लेकर नगर थाने व हिसुआ बाजार में पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की। मालूम हो कि सोमवार की रात को वीणा ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर अपराधियों ने 5 लाख रूपए मूल्य के जेवरात चुरा लिए थे। वही 11 जनवरी को भी 8 लाख के जेवरात चुराने की घटना हुई थी। वीणा ज्वेलर्स में चोरी की घटना के बाद व्यवसायियों ने दूसरे दिन मंगलवार को जमकर हंगामा किया था और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की थी। पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया था। इसके मद्देनजर बुधवार को पुलिस के साथ व्यवसायियों की बैठक आयोजित कर नवादा के एसडीपीओ व नगर थाना अध्यक्ष ने व्यवसायियों को खुद जाग कर अपनी संपत्ति की हिफाजत करने की सलाह दी। व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस ने अपनी पहरेदारी खुद करने की नसीहत दे डाली। जानकारी अनुसार एसडीपीओ ने व्यवसायियों को कहा कि ऐसा ना समझे कि हम सुरक्षा के नाम पर हाथ खड़े कर रहे हैं। पर एक माह का समय पुलिस को जरूर चाहिए।
