बेगूसराय।

सिमरिया घाट पर मुंडन संस्कार के अवसर पर गंगा स्नान के दौरान पांच युवक शुक्रवार को गहरे पानी में डूब गए। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया है जबकि तीन की तलाश जारी है। मृतक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी विकास कुमार व बरौनी थाना क्षेत्र के बथोली निवासी रोहित कुमार शामिल है। वही हरदिया निवासी लक्ष्मण कुमार व बरौनी थाना क्षेत्र के शिवम कुमार और नगर थाना क्षेत्र के सत्यम की तलाश जारी है। युवकों का शव खोजने के दौरान गोताखोरों की टीम ने एक अन्य शव बरामद किया है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। जानकारी अनुसार मुंडन का शुभ मुहूर्त रहने के कारण हरदिया और बतौली से लोग संस्कार में शामिल होने सिमरिया गंगा घाट गए थे। स्नान के दौरान पांचों युवक गहरे पानी में डूब गए। इस पर लोगों ने हल्ला किया। जिस पर गोताखोर युवकों की तलाश में जुट गए। घटनास्थल पर मौजूद बरौनी के अंचलाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।